बुलडोजर-एनकाउंटर: योगी सरकार के ब्रह्मास्त्र, बढ़ा लोगों का भरोसा
सीएम योगी पर और भी मजबूत होता जा रहा लोगों का भरोसा
लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों पर कार्यवाई शुरू की तो उसमें बुलडोजर का बड़ा रोल देखने को मिलने लगा। यह बुलडोजर जैसे-जैसे गरजा वैसे-वैसे ही लोगों का भरोसा भी बढ़ता जा रहा है। अब तो ऐसा हो गया है कि योगी की पुलिस भी खुल कर अपराधियों को दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ रही है। यही कारण है कि सरकार की कानून व्यवस्था पर लोगों का भरोसा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
प्रयागराज में उमेश पाल के हत्यारों के खिलाफ जिस तरह से योगी सरकार ने कार्यवाई की है उससे अपराधियों में दहशत है। इन अपराधियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में भीषण गर्जना भी की थी। जिसमें उन्होंने कहा, था हम ऐसे अपराधियों को मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे। हमारी सरकार ऐसे अपराधियों को मिट्टी में मिलाने का काम करेगी। इसके तुरंत बाद ही लखनऊ पुलिस मुख्यालय से अधिकारियों की टीम मिशन में जुट गई। देखते ही देखते प्रयागराज पुलिस ने भी ताबड़तोड़ कार्यवाई शुरू कर दी।
हत्याकांड मामले में माफिया अतीक के करीबियों इमरान अहमद खान के घर पर बुलडोजर चल चुका है। इसके एक दिन बाद ही सफदर अली के मकान पर खूब बुलडोजर गरजा। तीसरे दिन मसकुद्दीन की कोठी को जमींदोज कर दिया गया। माफिया के बेटों और पत्नी के साथ कई शूटरों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाई की है।
इसके साथ ही पुलिस दो आरोपियों के खिलाफ एनकाउंटर भी किया। जिसमें सदकात खान को पुलिस ने घायल कर धर दबोचा था। तो वहीं दूसरे एनकाउंटर में प्रयागराज पुलिस ने विजय कुमार उर्फ उस्मान को धाराशायी करते हुए मिट्टी में मिला दिया। अपराधियों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह कार्यवाई न केवल लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है बल्कि कानून व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ा है। तो वहीं प्रदेश के अपराधियों में दहशत का माहौल है। मुख्यमंत्री का बुलडोजर और एनकाउंटर यह बताने के लिए पर्याप्त हैं कि प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।