
उत्तराखंड विधानसभा में 14 जून को पेश होगा बजट , अधिसूचना हुई जारी
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा(Uttarakhand Assembly) में 14 जून से बजट सत्र(budget session) की शुरुआत होने जा रही है. 14 जून से देहरादून(Dehradun) में होने वाले बजट सत्र के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई. अधिसूचना जारी होने के साथ विधानसभा में तैयारियां शुरू कर दी गयी है.
सरकार द्वारा पहले ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सात जून से बजट सत्र प्रस्तावित किया था, पर चारधाम यात्रा(Chardham Yatra) की वजह से राज्यसभा चुनाव जैसे कारणों को देखते हुए सत्र की तिथि व स्थान में बदलाव किया गया है। इस विषय पर फैसला करते हुए बजट सत्र को देहरादून में आयोजित किये जाने का फैसला लिया गया. इसके लिए 14 से 20 जून की अवधि निर्धारित कर विधानसभा सचिवालय को सूचना दी। विधानसभा से इस संबंध में भेजे गए प्रस्ताव पर राजभवन ने मुहर लगाते हुए अधिसूचना जारी कर दी। इस पर सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल ने भी विधानसभा के सभी सदस्यों को बजट सत्र की सूचना और प्रस्तावित अनंतिम कार्यक्रम भेज दिया।
ये भी पढ़े :- “यात्रा मार्गों पर पांच जिलों में तैनात रहेंगे 25 – 25 चिकित्सक” – धन सिंह रावत
अभी तक तय कार्यक्रम के मुताबिक, सत्र के पहले दिन 14 जून को अध्यादेशों को सदन के पटल पर रखने के साथ ही विधायी कार्य होंगे। इसी दिन वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) बजट पेश करेंगे। 15 जून को बजट पर सामान्य चर्चा होगी। 16, 17 व 20 जून को विभागवार अनुदान मांगों का प्रस्तुतीकरण व चर्चा होगी। 20 जून को विनयोग विधेयक पारित होगा।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कही ये बात
बजट सत्र की अधिसूचना जारी होने के साथ ही विधानसभा तैयारियों में जुट गई है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण(Ritu Khanduri Bhushan) ने शुक्रवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि, ”सत्र की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उनका प्रयास होगा कि सत्र अच्छे माहौल में चले। उन्होंने बताया कि सत्र के लिए अब तक विधायकों ने प्रश्न लगाए हैं। यह सिलसिला अभी जारी है।”