मनरेगा पर विपक्ष ने दागा सवाल, साध्वी निरंजन ज्योति ने दिया दो टूक जवाब
ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि मनरेगा योजना मांग आधारित मजदूरी संबंधी रोजगार गारंटी कार्यक्रम है।
भारत सरकार ने मनरेगा के लिए बजट आवंटन कर दिया है। इस बार का मनरेगा बजट पहले से अधिक है। सरकार ने इस बारे में कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के लिए वर्तमान वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट अनुमान स्तर पर 73,000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए। ये बजट एक साल पहले के बजट अनुमान की तुलना में 11,500 करोड़ रुपए ज्यादा है।
इस बात की घोषणा ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने की। बता दें कि लोकसभा में प्रताप राव जाधव के प्रश्न के लिखित उत्तर में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने यह बात कही। लोकसभा सदस्य प्रताप राव ने इस बारे में पूछा था। उन्होंने कहा कि क्या निधियों की कमी के कारण कई राज्यों में मनरेगा योजना ठीक ढंग से काम नहीं कर रही है?
इस प्रश्न के उत्तर में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि मनरेगा योजना मांग आधारित मजदूरी संबंधी रोजगार गारंटी कार्यक्रम है। राज्य/संघ राज्य क्षेत्र को निधि जारी करना एक सतत प्रक्रिया है। इस योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार, केंद्र सरकार कार्य की मांग को ध्यान में रखते हुए निधियां उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस बारे में आगे कहा वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान योजना के लिए वित्तीय आवंटन को बजट अनुमान स्तर पर 61,500 करोड़ रुपए से बढ़ाकर संशोधित अनुमान स्तर पर 1,11,500 करोड़ रुपए कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें- जिनकी हर फिल्म होती थी सिल्वर जुबली, ऐसे शानदार एक्टर थे राजेंद्र कुमार