Budget 2023: जानिए बजट में क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा?
केंद्र सरकार ने सात लाख रुपये तक की सालाना आय वाले व्यक्ति को टैक्स से राहत दी है।
बजट 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश किया है। यह केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। इस बजट में सरकार ने मोबाइल फोन पार्ट पर इंपोर्ट ड्यूटी घटा दी है और चांदी पर ड्यूटी में इजाफा किया है। ऐसे में आम आदमी की जेब पर किन चीजों का बोझ बढ़ने जा रहा है और किससे उसे राहत मिलेगी, इस बारे में जानते हैं। सबसे राहत वाली बात ये है कि केंद्र सरकार ने सात लाख रुपये तक की सालाना आय वाले व्यक्ति को टैक्स से राहत दी है।
सस्ता सामान
एलईडी टीवी
कपड़ा
मोबाइल फोन
खिलौना
मोबाइल कैमरा लेंस
इलेक्ट्रिक गाड़ियां
हीरे के आभूषण
बायोगैस से जुड़ी चीजें
लिथियम सेल्स
साइकिल
महंगा सामान
सिगरेट
शराब
छाता
विदेशी किचन चिमनी
सोना
आयातित चांदी के सामान
प्लेटिनम
एक्स-रे मशीन
हीरा
टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहत देते हुए घोषणा की है कि अब सात लाख रुपये तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा। बता दें कि पहले यह सीमा पांच लाख रुपये की थी। इसके अलावा सीतारमण ने कहा कि तीन करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट दी जाएगी।