बुद्ध पूर्णिमा 2022: बसपा मुखिया मायावती ने गौतम बुद्ध को किया नमन, बोलीं- बुद्ध के आदर्शों पर चलकर बसपा ने गांव से शहर तक विकास कराया
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर उनको नमन करने के पश्चात बसपा की मुखिया मायावती ने कहा कि
लखनऊ: भगवान बुद्ध(bhagwan buddh) की जयंती के अवसर पर आज बहुजन समाजवादी पार्टी(bsp) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती(mayawati) भगवान बुद्ध को नमन किया। साथ उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र तथा राज्य सरकारों को संदेश भी दिया।
बुद्ध पूर्णिमा(buddh purnima) के अवसर पर उनको नमन करने के पश्चात बसपा की मुखिया मायावती ने कहा कि सत्य, अहिंसा भाईचारा वामन वीरता की आदर ज्योत को दुनिया भर में फैला कर भारत को जगत गुरु का सम्मान दिलाने वाले गौतम बुद्ध को उनकी जयंती पर नमन इसके साथ उनके सभी अनुयायियों को आज बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभ शांति एवं गरीबी वाला चार्य मुक्त जीवन की कामनाएं।
बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे का मामला, याचिका पर कल होगी सुनवाई
आपको बता दें कि आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने राजधानी लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर बुद्ध पूर्णिमा पर गौतम बुद्ध को नमन करने के साथ ही बसपा सरकार के कामों को भी गिनाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध ने दुनिया में सत्य, भाईचारा, अहिंसा व मानवता का संदेश दूर-दूर तक फैलाया। इसी को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने भी गौतम बुद्ध के आदर्शों पर चलकर गांव से लेकर शहर शहर तक विकास कराया। इतना ही नहीं मायावती ने कहा कि केंद्र के साथ ही राज्य सरकारों को कथनी व करनी में अंतर मिटाना होगा समाज के हर वर्ग के बारे में चिंतन कर उनके विकास पर ध्यान देना होगा तभी भारत देश आगे बढ़ेगा।