अतीक अहमद के परिवार के किसी सदस्य को टिकट नहीं देगी बसपा: मायावती
बसपा सुप्रीमो ने की निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने की अपील
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सोमवार को नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इसमें उन्होंने जहां चुनाव बैलेट पेपर से कराने की अपील की तो वहीं, अतीक अहमद के परिवार को टिकट देने को लेकर भी बड़ा बयान दिया।
मायावती ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बसपा अतीक अहमद की पत्नी के साथ-साथ उनके परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट नहीं देगी। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या में शाइस्ता परवीन का नाम आने के बाद न तो उन्हें और न ही अतीक के परिवार में से किसी को मेयर पद का टिकट दिया जाएगा।
चुनाव निष्पक्षपूर्ण और बैलेट पेपर से कराने की अपील
बसपा सुप्रीमो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए कहा कि यूपी में नगर निकाय के चुनाव घोषित किए जा चुके हैं। हमारी अपील है कि सरकार और संबंधित अधिकारी ईवीएम की जगह चुनाव बैलेट पेपर से कराएं। हमें उम्मीद भी है कि उत्तर प्रदेश सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग पूरी निष्पक्षता के साथ नगर निकाय चुनाव कराएगा। उन्होंने कहा कि नगर नगर निकाय चुनाव बीएसपी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। हमारी पार्टी नगर निकाय चुनाव की तैयारी कर चुकी है। प्रदेश में नगर निकाय स्तर पर सही नेता चुने जाएं, यही हमारा उद्देश्य है।
मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी सभी को अधिकार देने का काम करती है। बसपा बाबासाहेब की विचारधारा से जुड़कर काम करती है। उन्होंने कहा, बसपा के संस्थापक कांशीराम के त्यागों को भुलाया नहीं जा सकता है। चुनाव काफी लंबे इंतजार के बाद हो रहा है। हमने पहले से ही इन चुनावों की तैयारियां कर रखी थीं। उन्होंने कहा कि सरकार को ध्यान देना होगा कि आरक्षण की व्यवस्था से कई लोग सहमत नहीं हैं, क्योंकि इसमें नियमों को ताक पर रखा गया है।
मायावती ने भाजपा पर साधा निशाना
बीजेपी पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि सत्ताधारी भाजपा राजनीतिक स्वार्थ में लगी हुई है। लोकसभा में भी इसी को दोहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय रोजगार की दुर्दशा खराब है, स्थितियों को बेहतर बनाने के लिए निकाय स्तर पर जागरूक प्रतिनिधि चुनने की जरूरत है। विरोधी पार्टियों के हथकंडों से बचकर जनता को वोट करना होगा। नगर निकाय के चुनाव पक्षपात के बिना होना चाहिए। हालांकि, पिछले चुनावों में ऐसा नहीं हुआ है। सत्ताधारी पक्ष के ऊपर आरोप लगते आए हैं और ऐसे में लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाना है।
बसपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा के लोग हथकंडों के साथ चुनाव करेंगे। भाजपा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की जनविरोधी नीतियों की वजह से दलित आदिवासी और मुस्लिम समाज को बहुत कुछ झेलना पड़ा। गरीबी, बेरजोगारी की वजह से यूपी पिछड़ा कहलाया जा रहा है। बसपा की सरकार में सभी को सम्मान दिया गया, हमने सबकी सुरक्षा और सभी को न्याय की गारंटी दी। उन्होंने कहा कि हमने ईमानदारी की सरकार चलाई। मायावती ने प्रदेश की जनता से अपील है कि चुनावी हथकंडों से मुक्त होकर बसपा के उम्मीदवारों को जितवाना है। सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाए की नीति पर हम सरकार चलाते आए हैं, जनता इसी पर ध्यान देकर वोट करे।