2022 के चुनाव में अकेले उतरेगी BSP, लौटाएंगे सभी का मान-सम्मान-सतीश चंद्र मिश्र
यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी लगातार ब्राह्मणों को साधने के लिए प्रबुद्ध जन सम्मेलन कर रही है । ब्राह्मणों को रिझाने के लिए बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा इन दिनों बनारस में हैं । पत्रकारों से बात करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया। बहुजन समाज पार्ट नेता ने ब्राह्मणों का सम्मान लौटाने की बात पर भी जोर दिया है ।
मिर्ज़ापुर और सोनभद्र दौरे से लौटने के बाद बुधवार देर शाम बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र काशी पहुंचे । बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बुधवार शाम काशी में विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया । कहा जा रहा है कि 2022 में बहुजन समाज पार्टी की विजयी कामना के लिए इस रुद्र महायज्ञ का आयोजन राष्ट्रीय महासचिव ने किया था ।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश चंद्र मिश्रा ने बनारस के ब्राह्मणों की स्थिति के बारे में बोले कि यहां का ब्राह्मण तो पूरे देश व यूपी को दिशा दिखने का कार्य करता है । यह तो पंडित मदन मोहन मालवीय जी की भूमि है । हमारा सौभाग्य तो इस बात का है कि मालवीय जी की नातिनी की लड़की हमारी सगी भाभी है ।
ये भी पढ़े:यूपी में ऑपरेशन क्लीन जारी,आजमगढ़ में 24 घंटे में 3 मुठभेड़
बसपा महासचिव ने कहा कि यहां के ब्राह्मण थोड़ा डरे हुए और घबराए हुए हैं । यहां कितने मंदिरों और मूर्तियों को तोड़ा गया है । उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार का मुखौटा कुछ और चेहरा कुछ और है ।
नहीं करेंगे किसी भी दल से गठबंधन
बसपा महासचिव सतीश मिश्रा ने कहा कि हम किसी भी दल के साथ नही जा रहे । हम लोग अपना चुनाव अकेले दम पर लड़ रहे हैं और हम आगामी चुनाव के लिए सिर्फ एक गठबंधन कर रहे है वो है यूपी की जनता के साथ ।