भाजपा समेत विपक्षी दलों की गतिविधियों पर रखें नज़र: मायावती
लखनऊ: 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में अहम बैठक बुलाई। बैठक में सभी मण्डल व सभी जिला कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। सूत्रों की मानें तो बैठक में यूपी व देश के बदलते हालात एवं सम्बंधित खास घटनाक्रमों पर रणनीतिक चर्चा हुई। साथ ही संगठन की मज़बूती तथा बीएसपी के जनाधार को हर स्तर पर बढ़ाने आदि की जिलावार प्रगति रिपोर्ट पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इसके साथ ही जरूरी दिशा-निर्देशों पर निष्ठापूर्वक अमल करने की भी पदाधिकारियों को हिदायत दी गई।
बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आगे के कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। बीजेपी सरकार और विपक्षी पार्टियों की जारी गतिविधियों पर भी नज़र रखने की हिदायत दे गई है। मायावती ने कहा कि यूपी के करोड़ों लोगों के जीवन में महंगाई, गरीबी, बेरोज़गारी, अशिक्षा, अशान्ति, तनाव, असुरक्षा, उत्पीड़न तथा बिजली-पानी सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। बीजेपी सरकार जनता की समस्याओं को अनदेखा कर रही है। सरकार साम्प्रदायिक व धार्मिक विवादों में जनता को उलझा रही है।