TrendingUttar Pradesh
बसपा ने शुरू किया ‘गांव चलो अभियान’, युवाओं को जोड़ने पर रहेगा फोकस
अब बीएसपी गांवों में युवाओं को जोड़ने के लिए अभियान शुरू करेगी। जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। बीएसपी सुप्रीमो मायवती ने चुनाव के मद्देनजर बड़ा ऐलान किया है। अब बीएसपी गांवों में युवाओं को जोड़ने के लिए अभियान शुरू करेगी। जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को जोड़ने का काम करेंगे।
बसपा ने गांव चलो अभियान शुरू किया है। इसके तहत गांव-गांव जाकर बैठकें की जा रही हैं। बसपा का लक्ष्य लोकसभा चुनाव 2024 है जिसमें इस बार गांवों को फोकस किया जा रहा है। पहले बसपा निकाय चुनाव की तैयारी में थी पर इसमें देर होने से अब पार्टी ने गांवों के सहारे लोकसभा चुनाव जीतने की योजना पर काम शुरू किया है।