TrendingUttar Pradesh
बसपा ने नगर निकाय और 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बुलाई पदाधिकारियों बैठक, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती बैठक कर रही है। इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, जनरल कोआर्डिनेटर, निधानसभा अध्यक्ष के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद हैं। बैठक में निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव समेत पार्टी आगे की रणनीति पर मंथन करने के साथ ही समीक्षा करेगी।
ये भी पढ़े :- पीएम मोदी ने रोजगार मेले का किया शुभारम्भ, 75 हजार युवाओं को मिलेगा अपॉइंटमेंट लेटर
बैठक में करीब प्रदेशभर के 1000 पदाधिकारी शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचे हैं। यूपी भर से आए 1000 पदाधिकारी मौजूद हैं। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के द्वारा की जा रही बैठक में निकाय चुनाव में बसपा कहां मजबूत है, किस तरीके से और आगे की रणनीति के साथ निकाय चुनाव में उतर सकती है। इस पर विचार विमर्श करेगी।