बंगाल में बीएसएफ जवान ने अपने ही साथी को मारी गोली , जानिए क्या है पूरा मामला?
अमृतसर के बाद अब पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बीएसएफ जवान ने अपने साथी को गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया। चलिए जानते हैं पूरा मामला।
क्या है मामला
बता दें कि एक अधिकारी ने बताया कि घटना भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित बीएसएफ के जलांगी शिविर में तड़के हुई। अधिकारियों के अनुसार, दोनों को स्थानीय पुलिस ने तलब किया था, जिसके बाद उनमें झड़प हो गई। आरोपी शायद अपनी ड्यूटी के घंटों को लेकर परेशान था। इतना ही नहीं, उसने कैंपस में खड़ी कमांडिंग अधिकारी की गाड़ी पर भी गोली चलाई।
अमृतसर के बीएसएफ ने क्यो चलायी थी गोली
आपको बता दें कि कल यानी 6 मार्च को पंजाब में अमृतसर के खासा बीएसएफ सेंटर में एक जवान ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में चार बीएसएफ जवानों की मौत हो गई, जिनमें तीन हवलदार भी शामिल थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर हेड-क्वार्टर की मैस में बटालियन 144 के एक जवान की तरफ से अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई। बटालियन का जवान ड्यूटी को लेकर नाराज चल रहा था। और वह रविवार सुबह मैस में आया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी है। इस दौरान वह मौजूद चार जवानों की मौत हो गई और 10 के करीब जवान घायल हो गए हैं।