सिरसा में जीजा में साले ने की हत्या, वजह जान हो जाएंगे हैरान
सिरसा । हरियाणा के जिला सिरसा में मेरानियां रोड स्थित इंडस्ट्रियल इलाके में शनिवार को गोदाम में रहने वाले दो बिहारी युवकों में आपस में बहस हो गयी। इसी बहस से गुस्साए युवक विकास ने रामी भारती के सिर पर चोट मार दी और मौके से फरार हो गया।
बुरी तरह से जख्मी रामी भारती को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। जहां उसे हालात नाज़ुक होने पर अग्रोहा रेफर कर दिया। अग्रोहा में उपचार के चलते रामा भारती की मौत हो गई। मृतक युवक आरोपित विकास का जीजा था। वारदात के बाद फरार आरोपित की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार के गया जिला के गांव सिंगपुर रहने वाले रामी भारती (35 वर्षीय) व विकास निवासी बारा थाना कोटी जिला गया बिहार दोनों सांगवान चौक पर कबाड़ की दुकान में काम करते थे। दोनों इंडस्ट्रियल एरिया में गोदाम में काम करते थे और वहीं सो जाते थे। रात के समय दोनों के बीच दोनों में काफी बहस हो गई। इसी गुस्से में आकर विकास ने रामी भारती के सिर पर चोट मार दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। उधर घायल रामी को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे अग्रोहा रेफर कर दिया। अग्राेहा में इलाज के दौरान रामी की मौत हो गई। इस मामले में शहर थाना सिरसा की सब्जी मंडी चौकी पुलिस जांच कर रही है।