IndiaIndia - World

Breaking : केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, कहा :- ”चार साल पूरा करने वाले अग्निवीरों को सीएपीएफ और असम राइफल्स में होगी भर्ती”

दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय(Union Home Ministry) द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए ट्वीट कर कहा कि, ”अग्निपथ योजना युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) का एक दूरदर्शी और स्वागत योग्य निर्णय है। इसलिए इस योजना में चार साल पूरा करने वाले अग्निवीरों को सीएपीएफ और असम राइफल्स(Assam Rifles) में भर्ती में प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है।”

ये भी पढ़े :-  सीएम केजरीवाल का बड़ा फैसला, दिल्ली के पांच बाजारों का होगा बहुत जल्द पुनर्विकास

केंद्र सरकार ने 14 जून को किया था अग्निपथ योजना का ऐलान

14 जून 2022 मंगलार को केंद्रीय गृह मंत्रालय में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) और तीनों सेनाओं के प्रमुख ने साझा प्रेस कान्फ्रेंस को आयोजित किया था। जिसमें अग्निपथ योजना(Agneepath Scheme) की जानकारी देते हुए बताया गया कि, ”इस योजना के तहत चार साल के लिए युवाओं को भर्ती किया जाएगा। जब वे नौकरी से मुक्त होंगे तो उन्हें सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले वीरों को अग्निवीर कहा जाएगा।”

80 प्रतिशत सैनिक होंगे कार्यमुक्त

इसके आगे योजना से जुडी जानकारी में बताया गया की, ”अग्निपथ योजना रक्षा बलों का खर्च और उम्र घटाने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है। इस योजना के तहत चार साल बाद 80 प्रतिशत सैनिकों को कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। उनके लिए रोजगार के अवसर मुहैया कराने में सेना उनकी मदद करेगी।”

ये भी पढ़े :- जम्मू – कश्मीर के कुपवाड़ा ग्रेनेड धमाके में एक जवान हुआ शहीद, सुरक्षाबलों द्वारा बारूदी सुरंगों को किया जा रहा नष्ट

 इन पदों पर होगी भर्ती

अग्निपथ योजना के तहत थल सेना में सोल्जर रैंक, नौसेना में नौसैनिक या सोलर रैंक पर और वायु सेना में वायु सैनिक यानि एयरमैन रैंक पर भर्ती करने का प्रस्ताव है। अग्निपथ योजना के लिए उम्र साढ़े 17 साल से 21 साल तक होनी चाहिए। इस योजना के तहत 10 हफ्ते से लेकर 6 महीने तक ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद अग्निवारों को देश के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया जाएगा।

ये भी पढ़े :- अग्निपथ योजना की वजह से मचे विद्रोह को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

शहीद जवान के परिजनों को एक करोड़ की राशि

अगर कोई अग्निवीर देश की सेवा करते हुए शहीद हो जाता है तो उनके परिजनों को सेवा निधि समेत एक करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। इसके अलावा, बची हुई नौकरी का वेतन भी परिजनों को दिया जाएगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: