
Breaking: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी हमला, 4 लोगों की मौत
एक महिला और एक बच्चे समेत हिंदू परिवार के 7 लोग घायल हो गए हैं वही 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है।
जम्मू -कश्मीर: जम्मू कश्मीर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां पर आतंकियों ने हमला किया है। बता दें कि जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है। आतंकियों के द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में हिंदू परिवारों के चार लोगों की मौत हो गई वहीं 7 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही पूरे इलाके को घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सोमवार को बंद बुलाया है।
आज लखनऊ आएंगे बीएल संतोष, बैठकों के दौर के शुरू होगी बड़े चुनाव की तैयारी
पुलिस ने बताया कि करीब सुबह 8:00 बजे हाई सेकेंडरी स्कूल डांगरी के पास ग्रेनेड हमला हुआ जिसमें एक महिला और एक बच्चे समेत हिंदू परिवार के 7 लोग घायल हो गए हैं वही 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है।
इस आतंकी हर घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है और और लोगों ने कहा है कि हमले के विरोध में रजौली शहर में आज पूर्ण बंद का आह्वान किया गया है। रजवाड़ी की श्री सनातन धर्म सभा ने इस संबंध में आवान किया है वही विश्व हिंदू परिषद भाजपा और व्यापार मंडल ने समर्थन किया।