
लखनऊ: 10 साल से ज्यादा समय तक जेल में बंद रहने और चुनाव जीतने वाले रामपुर से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ और कद्दावर नेता आजम खान कल विधानसभा सत्र में हिस्सा लेंगे।
जानकारी के मुताबिक आजम खान ने जेल से ही रामपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी और RLD गठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ा और जीत भी गए।
सीएम योगी ने की सर्वदलीय बैठक, बैठक में नहीं शामिल हुए अखिलेश यादव
आपको बता दें कि सपा विधायक रविदास मल्होत्रा विधानमंडल दल की बैठक से पहले बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम विधानसभा सत्र में शामिल हुए इस दौरान आजम खान बतौर विधायक शपथ लेंगे उनकी सीट पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बगल में रहेगी।
डीजीपी ने ट्वीट किया कि पंजाब पुलिस ने लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि 27 महीने बाद जेल से बाहर आए आजम खान के मामले में जमानत का आदेश आते ही एक नया प्रकरण दर्ज होने पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आखिर यह कैसा संयोग है कि आजम खान के खिलाफ जब भी अंतिम मामले में जमानत का आदेश दिया जाता है तभी सरकार या प्रशासन उनके खिलाफ एक नया मामला दाखिल कर देता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आजम खान के खिलाफ या कोई सहयोग नहीं बल्कि साजिश है।