Entertainment
Breking : सलमान खान और उनके पिता को मिली जान से मारने की धमकी
अभी – अभी खबर आई है कि सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी दी है। यह धमकी एक पत्र के माध्यम से दी गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार , धमकी भरा लेटर को रविवार को बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में पाया गया. यह पत्र सलीम खान के गार्ड को उस जगह मिला था, जहां सलीम अपनी मॉर्निंग वॉक के बाद जाकर बैठते हैं. बताया जा रहा है कि लेटर में सलमान खान और सलीम खान को उनका हाल सिदृ्धू मूसेवाला जैसा करने की धमकी दी गई है. शख्स ने लिखा, , तुम्हारा हाल सिद्धू जैसा ही किया जाएगा। ”