TrendingUttar Pradesh

ब्रेकिंग: नरेश उत्तम फिर बने सपा के प्रदेश अध्यक्ष, अखिलेश के नजदीकी होने का मिला फायदा

समाजवादी संस्कृत प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी ने स्वागत गीत के साथ समाजवादी मंच का स्वागत किया सम्मेलन में वह

लखनऊ: लखनऊ में समाजवादी पार्टी (samajwadi party )के द्वारा आयोजित राज्य सम्मलेन में एक बार फिर नरेश उत्तम (naresh uttam )को प्रदेश की कमान मिली है | बता दें की सम्मलेन में नरेश उत्तम को फिर प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है | पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में है सम्मेलन की शुरुआत ध्वज पर आकर किया गया वहीं राष्ट्रगान भी संपन्न हुआ।

समाजवादी संस्कृत प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी ने स्वागत गीत के साथ समाजवादी मंच का स्वागत किया सम्मेलन में वह नेता आजम खान नहीं शामिल हो सके स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण व दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि आजम खान के बेटे अब्दुल्ला भी सम्मेलन में मौजूद नहीं।

पाक को झटका ! पांचवें मैच से पहले अस्पताल में भर्ती हुए नसीम शाह

प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर लगेगी मुहर

प्रांतीय सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर विधिवत मोहर लगेगी सूत्रों का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नाम पर दोबारा मोहन लगने की प्रबल संभावना है वहीं दूसरी पार्टियों से आए कुछ नेताओं के नाम भी प्रदेश अध्यक्ष के दावेदार के रूप में लिए जा रहे हैं। हालांकि अंतिम मोहर बुधवार को आज ही लगेगी राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अखिलेश यादव के नाम पर मुहर लगना तय है।

रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित राज्य राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर सपा नेताओं में जबरदस्त जोर है। पार्टी कार्यालय से लेकर रमाबाई अंबेडकर मैदान तक सड़क के दोनों तरफ सफाई झंडे लगाए गए हैं जगह-जगह बैनर पोस्टर के साथ कटआउट भी लगाए गए हैं। खास बात यह है कि कटआउट में सिर्फ अखिलेश यादव नजर आ रहे हैं |  लेकिन यह कटआउट इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि सम्मेलन पूरी तरह से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर केंद्रित है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: