![](/wp-content/uploads/2021/10/preview-360372-LsnGu72rq2-high_0012.jpg)
ब्रेकिंग: गाजियाबाद में मंकीपॉक्स की दस्तक?, जांच के लिए भेजा गया सैंपल
गाजियाबाद के सीएमओ ने कहा 5 साल की बच्ची के शरीर में खुजली और एसएस की शिकायत होने
गाजियाबाद: दुनियाभर में है कोरोना के बाद अब देशों में मंकीपॉक्स से दहशत का माहौल है। इसी बीच राजधानी से सटे जनपद गाजियाबाद से बड़ी खबर आ रही है जहां मंकीपॉक्स ने दस्तक दी है। मंकीपॉक्स को लेकर w.h.o. कई बार अलर्ट जारी कर चुका है। भारत में भी मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है इसी भी गाजियाबाद में संदिग्ध मंकीपॉक्स के मामले से हड़कंप मच गया है। फिलहाल अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि जो मामला सामने आया है वह मंकीपॉक्स का ही इस संबंध में गाजियाबाद के सीएमओ ने जानकारी दी है।
कानपुर हिंसा की हो धर्म जाति व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच -मायावती
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के सीएमओ ने कहा 5 साल की बच्ची के शरीर में खुजली और एसएस की शिकायत होने के बाद एहतियात के तौर पर मंकीपॉक्स की जांच के लिए उसके सैंपल भेज दिए गए। वही बच्ची में किसी अन्य स्वास्थ्य व्यवस्था की समस्या नहीं है और ना ही उसने और ना ही उसके किसी करीबी ने पिछले 1 महीने से विदेश यात्रा की है।
कानपुर हिंसा: सीएम योगी की चेतावनी, बख्शे नहीं जाएंगे माहौल बिगाड़ने वाले
आपको बता दें कि मंकीपाक्स 100 सीमित बीमारी है इसके लक्षण 4 सप्ताह तक रह सकते हैं।