![](/wp-content/uploads/2022/03/25_03_2022-kp_and_bp_22569610_113852835-650x470.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणामों के सबसे करीब भारतीय जनता पार्टी को योगी आदित्यनाथ के रूप में विधायक दल के नेता का दोबारा मौका मिला है। वही मिशन 2024 को ध्यान में रखते हुए योगी आदित्यनाथ पनन मंडल दो में जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों साथ पुराने कैबिनेट में विधायकों का सम्मान भी बरकार रखा जाएगा। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के साथ आज शाम 4:00 बजे करीब 4 दर्जन मंत्री साथ में शपथ लेंगे इसमें दो उपमुख्यमंत्री शामिल है।
जिसमें केशव प्रसाद मौर्य का नाम तो फाइनल है तो वहीं दूसरे पर दिनेश शर्मा के बाद अब बृजेश पाठक का भी नाम आ गया है बृजेश पाठक डिप्टी सीएम बना सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी ने बताया कि बृजेश पाठक का भी करवाया जा सकता है भाजपा ब्राह्मणों की लीडरशिप में बदलाव करेगी या तो तय है कि डिप्टी सीएम दो ही रहेंगे अब देखना यह है कि पार्टी दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम बनाती है या बृजेश पाठक को।