PoliticsTrending

Breaking : राज्यसभा के नामांकन के लिए सपा कार्यालय पहुंचे कपिल सिब्बल

कांग्रेस के दिग्गज नेता लखनऊ स्थित सपा कार्यालय पहुंच गए हैं

लखनऊ: यूपी: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के लिए प्रदेश की 11 सीटों पर हो रहे हैं चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू हो जाएंगे। यह सिलसिला 31 मई तक जारी रहेगा। 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 3 जून तक नाम वापस लिए जाएंगे वही 10 जून की सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी इसके बाद शाम 5:00 बजे मत करना शुरू होकर 7:00 बजे तक पारिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

निर्मला सीतारमण ने खाद्य तेल के बढ़ते दामों पर रखा विचार, सरकार उठा रही है यह बड़ा कदम

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में राज्यसभा में कितने सांसद जिनमें 11 सदस्यों का कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त हो जाएगा इसके लिए नामांकन की कवायद शुरू हो रही है राज्यसभा की 11 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट समाजवादी पार्टी को 3 सीटें मिलना तय माना जा रहा है। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में 273 और सपा गठबंधन के 125 विधायक हैं जबकि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक और कांग्रेस के दो-दो तथा बसपा का एक विधायक है।

Prayagraj Murder: छात्रा के घर आए युवक की हत्या, लड़की की हालत गंभीर

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के दिग्गज नेता लखनऊ स्थित सपा कार्यालय पहुंच गए हैं |रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल सिब्बल सपा के टिकट पर राज्यसभा के लिए नामांकन करेंगे | आज कपिल सिब्बल, जावेद खान और डिंपल यादव समेत तीन दिग्गज राज्यसभा के लिए नामांकन करेंगे |

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: