![](/wp-content/uploads/2022/05/sibbal.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश खाली हुई 11 राज्यसभा सीटों के लिए आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी से नामांकन दाखिल किया है। कपिल सिब्बल ने आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचकर अखिलेश यादव के साथ राज सभा के लिए नामांकन किया है बता दें कि बीते कुछ दिनों से सिब्बल के सपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी।
Prayagraj Murder: छात्रा के घर आए युवक की हत्या, लड़की की हालत गंभीर
आज रात सभा के लिए कपिल सिब्बल ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में नामांकन किया। सिंपल के नामांकन पर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की तरफ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल को राज्यसभा की सदस्यता के लिए नामांकन किया गया है यह समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा जा रहे हैं पहला नामांकन हुआ है राज सभा के लिए दो अन्य लोगों के नाम बहुत जल्द घोषित हो जाएंगे।
Breaking : राज्यसभा के नामांकन के लिए सपा कार्यालय पहुंचे कपिल सिब्बल
वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी दो अन्य प्रत्याशियों में डिंपल यादव के साथ जावेद खान को भी राजसभा भेज सकती है।