
लखनऊ: समाजवादी पार्टी की ओर से दांत सभा के लिए बुधवार को कपिल सिब्बल व जावेद अली खान के नामांकन कर दिया गया है वहीं तीसरे प्रत्याशी के लिए आज समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सपा और आरएलडी गठबंधन के प्रत्याशी जयंत चौधरी होंगे।
UP Budget: योगी सरकार आज पेश करेगी बजट, वित्त मंत्री ने किया बजट का पूजन
आपको बता दें कि राज्यसभा में उत्तर प्रदेश की कोटे की 11 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है। सपा गठबंधन की 125 सीटें हैं संख्या बल के हिसाब से सपा अपने तीन प्रत्याशी राज्यसभा भेज सकती है। समाजवादी पार्टी ने बुधवार को कपिल सिब्बल बाद जावेद अली के नाम फाइनल कर दिए थे लेकिन तीसरे प्रत्याशी को लेकर पेच फंसा हुआ था।
UP Budget 2022: जानें कैसा होगा यूपी सरकार का बजट, CM योगी ने ट्वीट कर दी जानकारी
श्री जयंत चौधरी जी समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल से राज्य सभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 26, 2022
इसी वक्त सबसे बड़ी खबर सामने आई है कि समाजवादी पार्टी ने पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के बाद जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। इसकी जानकारी समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से टूटकर बताएं कि जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के संयुक्त प्रत्याशी होंगे।