TrendingUttar Pradesh
ब्रेकिंग: अजय मिश्रा उर्फ टेनी के खिलाफ अपील पर सुनवाई टली
मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 अगस्त को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा व
लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में बुधवार को हत्या के एक मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के खिलाफ राज्य सरकार की तरफ से दाखिल की गई अपील पर सुनवाई नहीं हो सकी। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 अगस्त को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा व न्यायमूर्ति सरोज यादव की खंडपीठ ने सरकार की अपील पर दिया।
बुधवार को मामला सुनवाई के लिए आने पर न्यायालय को अवगत कराया गया कि केंद्रीय राज्य मंत्री के अधिवक्ता कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इस पर न्यायालय ने मामले की सुनवाई टाल दी।