मल्लिकार्जुन खड़गे का बनेंगे प्रस्तावक
नई दिल्ली: कांग्रेस(congress) अध्यक्ष का चुनाव अब दिलचस्प होता जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष के लिए सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे अशोक गहलोत(ashok gahlot) पहले ही चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके हैं अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी अध्यक्ष ने भी चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। दिग्विजय सिंह ने आज सुबह मल्लिकार्जुन खड़गे 9mallikaarjun khadke)से मुलाकात कर कहा कि यदि आप नामांकन भर रहे तो मैं आपके साथ हूं हम दो अलग है लेकिन हमारी विचारधारा आत्मा और सब कुछ एक है। मैंने साफ कहा कि आप के खिलाफ लड़ने की मैं सोच भी नहीं सकता इसलिए मैंने यह तय किया है कि उनका प्रस्तावक बनूंगा वहीं पार्टी के असंतुष्ट गुट के नेता शशि थरूर चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में है।
राजनैतिक स्वार्थ में संतोष कम और बेचैनी ज्यादा- मायावती
दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ूंगा उन्होंने कहा मैं तीन बातों पर समझौता नहीं करता पहला गरीब दलित और आदिवासी के हित। दिग्विजय सिंह ने कहा इसके अलावा सांप्रदायिकता के खिलाफ संघर्ष तीसरा विषय है कि मैं गांधी नेहरू परिवार के प्रति वफादार दिग्विजय सिंह ने कहा मैंने मलिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और कहा कि अगर आप फॉर्म भर रहे हैं तो मैं आपके साथ हूं मैंने साफ कहा है कि आप के खिलाफ लड़ने की मैं सोच भी नहीं सकता इसलिए मैंने पता किया है कि मैं उनका प्रस्तावना और चुनाव नहीं लड़ूंगा।