
आज है वर्ल्ड फोटोग्राफी डे, 2021 की इन वायरल तस्वीरों ने कभी हंसाया तो कभी रूलाया
तस्वीरें बिना कुछ कहे ही काफी कुछ बयां कर देती हैं। ऐसी कहावत भी है कि तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है। लोग तस्वीरों में यादें, ख्वाब, खूबसूरती और जीवन के कई रंगों को संजो कर रखते हैं। तस्वीरों के जरिए इंसान इतिहास और भविष्य की जर्नी कर सकता है। आज पूरी दुनिया वर्ल्ड फोटोग्राफी डे 2021 मना रहे हैं।
इस खास मौके पर हम आपको वो पांच तस्वीरें दिखाएंगें और उनके बारे में भी बताएंगे, जो इस साल सुर्खियों में छाई रहीं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल रही हैं और लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ रही हैं।
श्मशान और कब्रिस्तान
कोरोना की दूसरी लहर में लोगों का श्मशान घाट में एकसाथ अंतिम संस्कार किया गया। श्मसान हो या कब्रिस्तान हर जगह लाशों के ढेर ने लोगों का दिल दहला दिया।
हाथ जोड़कर सेना के आगे बैठी नन
म्यांमार के काचिन राज्य के म्यित्चीना शहर में सेना, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में अचानक सिस्टर ऐन रोसा घुटनों के बल बैठ गईं। उन्होंने कहा- आपको किसी को भी मारने से पहले मुझे मारना होगा। ये सुनते ही सेना और पुलिस के लोग उनके आगे हाथ जोड़कर खड़े हो गए।
क्रिश्चियन एरिक्सन का गिरना
क्रिश्चियन एरिक्सन डेनमार्क को एक मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। ऐसे में पूरी टीम ने घेरा बना लिया, ताकि मीडिया की नजरों से वो बच सकें।
ग्रेट ब्रिटेन के टॉम डेली की बुनाई की तस्वीर
टोक्यो ओलंपिक में पदकों के अलावा ग्रेट ब्रिटेन के टॉम डेली की बुनाई काफी फेमस हुई। उन्हें महिलाओं की 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड फाइनल में बुनाई करते हुए देखा गया। कैमरों ने स्टार डाइवर को बुनाई करते हुए कैद किया और उनकी तस्वीरें जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
अमेरिकी विमान में 600 अफगानी लोगों की तस्वीर
हाल ही में इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सबको आर्कषित और हैरान किया है। तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने से वहां के नागरिक डर गए थे और सुरक्षित रहने के लिए वह देश से निकलना चाहते हैं। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि करीब 600 अफगानी नागरिक यूएस के एक विमान में बैठे हुए हैं। इस तस्वीर को देखने के बाद वहां की स्थिति का अंदाजा लगाना अन्य लोगों के लिए आसान हो गया है।
यह भी पढ़ें- कलकत्ता कोर्ट के फैसले से ममता सरकार में चीख-पुकार, सुप्रीम कोर्ट में लगाएंगी गुहार