Breaking: सरकारी स्कूली बच्चों को बड़ा तोहफा, अब स्टेशनरी का भी खर्चा देगी योगी सरकार
- स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत प्रदेश के नौ विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रधानों का सम्मान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने प्रदेश के 1.91 करोड़ छात्र-छात्राओं को ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा और स्टेशनरी खरीदने के लिए प्रति छात्र-छात्रा 1200 रुपये की धनराशि उनके अभिभावकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया है। बता दें कि लंबे समय से सरकारी स्कूल में बच्चों को यूनिफॉर्म देने की बात चल रही थी।
सोमवार को राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री योगी ने डीबीटी के माध्यम एक करोड़ 92 लाख बच्चों के अभिभावकों के खाते में बटन दबाकर पैसे ट्रांसफर किए। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत प्रदेश के नौ विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रधानों सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, राज्य मंत्री संदीप सिंह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी मौजूद हैं।
यूपी: प्रदेश की 2.19 लाख हेक्टेयर बंजर जमीन को उपजाऊ बनाएगी सरकार
1100 की जगह मिलेंगे 1200 रुपये
गौरतलब है कि बीती 26 जुलाई को सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला हुआ था। तय हुआ कि अब प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को 1100 की जगह 1200 रुपये दिए जाएंगे, जिससे 1.90 करोड़ बच्चे लाभान्वित होंगे।
स्टेशनरी के लिए भी धनराशि
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को सरकार दो जोड़ी यूनिफॉर्म के लिए 600 रुपये, स्कूल बैग के लिए 170 रुपये, जूते-मोजे के लिए 125 रुपये और स्वेटर के लिए 200 रुपये दिए जाते हैं यानी कुल 1100 रुपये भेजे जाते हैं। जिसमें 600 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये राज्य सरकार देती है। योगी सरकार ने अब इसे बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया है। बढ़ाई गई 100 रुपये की राशि से स्टेशनरी जैसे- दो पेंसिल, दो पेन, दो शॉर्पनर, इरेजर और चार कॉपी भी ली जा सकेंगी।