ब्रेकिंग: भूपेंद्र चौधरी ने योगी मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफ़ा
चौधरी में एक फेसबुक पोस्ट और ट्वीट के जरिए लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज्यमंत्री भूपेंद्र चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जानकारी के अनुसार भूपेंद्र चौधरी ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा। बता दें कि हाल ही में विभिन्न चौधरी को भारतीय जनता पार्टी कि यूपी इकाई के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं। सोमवार को उन्होंने बीजेपी दफ्तर में कार्यभार ग्रहण किया था।
(1/2)भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व के सम्यक निर्वहन हेतु आज मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दिया।
अपने प्रथम तथा द्वितीय कार्यकाल में क्रमशः राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा कैबिनेट मंत्री, के रूप में प्रदेश की जनता की सेवा हेतु अवसर प्रदान करने..— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) August 30, 2022
गौरतलब है कि मुकेश चौधरी में एक फेसबुक पोस्ट और ट्वीट के जरिए लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व के समय निर्वाहने तो आज मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दिया। अपने प्रथम तथा द्वितीय कार्यकाल में क्रम सा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रदेश की जनता की सेवा हेतु अवसर प्रदान करने तथा समय-समय पर दिए गए निर्देशों के लिए मुख्यमंत्री जी का और अनेक अवसरों पर प्रेरणादाई मार्गदर्शन आशीर्वचन के लिए प्रधानमंत्री का हृदय से आभार।
भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष के रूप में दिए गए दायित्व के लिए मैं मा० प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी, मा० केंद्रीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी, मा० मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूँ। pic.twitter.com/SyW19yV1Oh
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) August 25, 2022