![](/wp-content/uploads/2021/10/breaking-news_1488334348.jpeg)
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव केबी जनपद प्रयागराज से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर ब्लेड से हमला हुआ है। योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर एक अज्ञात युवक ने ब्लेड से हमले की कोशिश की है। मंत्री की सुरक्षा में तैनात जवानों ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर युवक को पकड़ लिया और उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। सिद्धार्थ नाथ सिंह का प्लेट क्या मलिक कोशिश उस वक्त की गई जब वह नामांकन करने के लिए मुंडेरा स्थित चुनाव कार्यालय जा रहे थे यह हमला प्रयागराज के धूमनगंज इलाके का है।
बता दें कि योगी सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज (पश्चिमी) विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं। सिद्धार्थ नाथ सिंह चुनाव कार्यालय नमन करने के लिए जा रहे थे उसी वक्त भीड़ में एक युवक ने उन पर ब्लेड से हमला करने की कोशिश की।