
TrendingUttar Pradesh
Breaking: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हादसा ! रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी स्कार्पियो
बारिश के दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से गुजर रही तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई।
जालौनः बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा देखने को मिला है। जहां बारिश के कारण तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए एक्सप्रेस-वे के किनारे जा गिरी। हालांकि हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।
दरअसल कुठौंद थाना क्षेत्र के जमलापुर के पास हादसा हुआ है। बारिश के दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से गुजर रही तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई। रेलिंग तोड़ते हुए करीब 20 फुट नीचे फिल्मी स्टाइल में जा गिरी। गनीमत यह रही कि कार में सवार लोग सही सलामत रहे, जो उतर कर बाहर निकल गए, लेकिन बारिश के कारण कीचड़ अधिक होने की वजह से कार बाहर नहीं निकल सकी।