
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव करीब आने के साथी राजनीतिक दलों के नेताओं के दल बदल का दौर जारी है। इसी क्रम में अब भारतीय जनता पार्टी ने मुलायम सिंह यादव के घर में सेंधमारी की है। बता दें कि बीजेपी को वहां से एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज भाजपा में शामिल होने को लेकर चर्चा तेज हो गई। इससे पहले मुलायम सिंह यादव के समधी रहे हरिओम यादव ने 2 दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं।
आपको बता दें कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी। भाजपा में शामिल होते ही पार्टियों ने लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बना सकती है। लकी इस राजनीतिक माहौल में अपर्णा यादव की तरफ से कोई भी टिप्पणी अभी तक नहीं आई है लेकिन सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
बता दें कि 2017 विधानसभा चुनाव अपर्णा यादव ने लखनऊ की कैंट विधानसभा समाजवादी के टिकट पर लड़ा था लेकिन उन्हें बीजेपी प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी ने हरा दिया था।