
बिहार में आज से ये आठ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक
कोरोना की दूसरी लहर पर भले ही ब्रेक लगा हो, लेकिन लोग अब भी दहशत में हैं। लंबी दूरी की यात्रा करने से बच रहे हैं। बिहार में संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन लागू है। लोग यात्रा करने या घरों से बाहर निकलने से बचते हैं। बहुत जरूरी होने पर ट्रेन से सफर करते हैं। यात्रियों की संख्या में लगातार आ रही कमी को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने 27 मई से 8 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है।

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना काल में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उसमें दानापुर और राजगीर से चलने वाली 02 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल और पटना और सासाराम से चलने वाली 02 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। इन आठ ट्रेनों का परिचालन 27 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : बाबा रामदेव पर एफआइआर दर्ज कराने थाने पहुंचा आइएमए
एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें रद्द
03257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
03258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
03391 राजगीर-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
03392 नई दिल्ली-राजगीर क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द
03275 पटना-गया मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन पर रोक
03276 गया-पटना मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन पर रोक
03672 सासाराम-आरा मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन पर रोक
03673 आरा-सासाराम मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन पर रोक
देशभर में कई ट्रेनें रद्द
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देशभर में सैकड़ों ट्रेनें रद्द हैं। यात्री इस वक्त यात्रा करने से बच रहे हैं। पिछले दिनों राजस्थान में भी रेलवे ने कम यात्रियों को देखते हुए कुछ ट्रेनें का परिचालन रोक दिया । इसके अलवा महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में भी कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। हालांकि केंद्र की ओस से इस बार लॉकडाउन नहीं लगया गया है, लेकिन राज्य सरकारें राज्यों में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन लागू किए हुए हैं।