Sports
Boxing Day Test: कैमरून ग्रीन के सामने बेबस हुआ साउथ अफ्रीका, 189 पर सिमटी
साउथ अफ्रीका को पहली सफलता कगिसो रबाडा ने दिलाई।
स्पोर्ट्स डेस्क: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 189 रन पर सिमट गई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कंगारुओं ने एक विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं। स्टंप्स तक 100वां टेस्ट खेल रहे डेविड वार्नर 32 और मार्नस लाबुशेन पांच रन बनाकर नाबाद लौटे। साउथ अफ्रीका को पहली सफलता कगिसो रबाडा ने दिलाई।
मुख्यमंत्री मितान योजना: 47 हजार लोगों ने घर बैठे बुक कराया अपाइंटमेंट, मिलेंगे सरकारी दस्तावेज
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन अफ्रीकी पारी 189 रन पर समाप्त हो गई है। उसके पांच खिलाड़ी सिर्फ 67 रन पर ही पवेलियन लौट गए। अफ्रीका की ओर से मार्को जेनसन ने सबसे अधिक 59 रन की पारी खेली। उसके छह खिलाड़ी दहाई का भी आंकड़ा नहीं पार कर सके। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरून ग्रीन ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए हैं।