![](/wp-content/uploads/2021/12/election-647x363_0.jpeg)
PoliticsTrendingUttar Pradesh
सभी चुनाव कर्मियों को दोनों डोज अनिवार्य – CEC
चुनावों की तारीखों का एलान करेगा। सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश के
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में होने वाले विधानसभ चुनाव के चलते निर्वाचन आयोग शनिवार को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान करेगा। सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड, पंजाब, गोवा तथा मणिपुर में फरवरी या मार्च में चुनाव हो सकते हैं।
सभी चुनाव कर्मियों को दोनों डोज लगी होगी
सुशील चंद्रा ने बताया कि चुनाव के दौरान ड्यूटी पर रहने वाले सभी कर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी. साथ ही हर पोलिंग बूथ को पूरी तरह सैनेटाइज किया जायेगा. मास्क पहनना सबके लिए जरूरी होगा. कोरोना नियमों के साथ चुनाव होगा, जो सुरक्षित होगा क्योंकि यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है दीवार की ओट लेकर दीया जलता है.