बलूचिस्तान में बम धमाका, अधिकारियों समेत सात इतने लोग हुए घायल
पाकिस्तान । बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा आज बड़ा बम धमाका हुआ है। इस धमाके में दो पुलिस अधिकारियों समेत सात लोग घायल हो गए है। इस धमाके में नवा किल्ली में एक उच्च सुरक्षा क्षेत्र के पास एक पुलिस वैन को निशाना बनाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) असद नासिर ने मीडिया को दिए गए बयान में कहा गया, करीब 4-5 किलोग्राम वजनी बम सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिल में लगाया गया था।
पुलिस वैन को बनाया था निशाना
हमलावरों ने पुलिस ईगल दस्ते की वैन को निशाना बनाया था।वह वैन टारगेट किये गए निशाने से गुजरी, तो रिमोट का बटन दबाकर ब्लास्ट किया गया। इस मामले में अधिकारी ने कहा कि, विस्फोट में घायल हुए सात लोगों में से दो पुलिस अधिकारी हैं, जबकि बाकी नागरिक हैं। विस्फोट के बाद सुरक्षा बल और बचाव अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन ने मौकाए वारदात पर पहुंच हमले में पहुंच घायलों को सिविल अस्पताल क्वेटा में भर्ती कराया गया है और क्षेत्र में घेराबंदी कर दी गई है।