![नीरज चोपड़ा](/wp-content/uploads/2021/08/NEERAJ-CHOPDA-wins-gold.jpeg)
बॉलीवुड सितारों ने नीरज चोपड़ा के मेडल जीतने पर किए ‘गोल्डन ट्वीट’
टोक्यो ओलम्पिक में नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर ट्वीटर पर बधाई की बाढ़ आ गई है। बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ये गोल्ड है। इतिहास रचने पर बहुत बहुत बधाई हो नीरज चोपड़ा। तुम लाखों खुशी के आंसुओं की वजह हो, बहुत खूब।’
अजय देवगन ने ट्विटर पर लिखा, ‘टोक्यो ओलंपिक में तुम्हारी जीत के लिए बधाई नीरज चोपड़ा…. तुम्हें खूब सारी शक्ति मिले। तुमने अपने माता-पिता और देश को गर्व महसूस करवाया है। जाहिर नहीं कर सकता कि कितना खुश हूं। ये बहुत शानदार है।’
तापसी पन्नू ने नीरज की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘ये गोल्ड है… मैं खुशी से कूद रही हूं। इस नौजवान नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है।’
अनिल कपूर ने लिखा, ‘गोल्ड, गोल्ड, गोल्ड, बधाई हो नीरज चोपड़ा…. एथलीट में हमारा पहला गोल्ड। पूरे देश के लिए एक अद्भुत गर्व का मौका है। इतिहास बन चुका है।’
रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘खैंच राख्या सै मीटर नीरज चोपड़ा। लगता है हमने मेडल का सबसे मायावी रंग जीत लिया है।’
इनके अलावा पूरे देश को नीरज पर गर्व है और वह उनकी जीत पर जश्न मना रहे हैं।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नीरज को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने फोन करके नीरज से बात की। ‘अभी नीरज चोपड़ा से बात की और गोल्ड जीतने पर बधाई दी! उनकी कड़ी मेहनत और तप की सराहना की, जो Tokyo Olympic 2020 के दौरान पूरे प्रदर्शन पर रहे हैं। वह बेहतरीन खेल प्रतिभा और खिलाड़ी भावना का परिचय देते हैं। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’