सामने आई एक और ड्रग चैट, D और K के बीच ‘माल’ को लेकर हो रही है बात
सुशांत सिंह राजपूत के ड्रग केस के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जांच में। जुटी है। अब इस केस में कई बॉलीवुड सेलेब्स फंसते नजर आ रहे हैं। इस मामले में अब सारा अली ख़ान, श्रद्धा कापूर का नाम भी सामने आ रहा है।
वहीं सोमवार को न्यूज चैनलों ने ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स की व्हाट्स एप चैट का खुलासा किया था। जिनकर नाम S,K,N,D से शुरू होते हैं।
रिपब्लिक टीवी ने इस चैट का खुलासा किया जहां D अक्षर वाली अभिनेत्री टॉप एक्ट्रेस में मानी जाती हैं वहीं K अक्षर वाली अभिनेत्री 90s की बेहतरीन अभिनेत्री रह चुकी हैं। बताया जा रहा है कि की यह चैट साल 2017 की बताई का रही है।
D ने K की पूरी चैट
सुबह 10.03 बजे- D ने लिखा- K क्या तुम्हारे पास ‘माल’ है?
सुबह 10.05 बजे- K ने लिखा- हां है, लेकिन घर पर है। मैं अभी बांद्रा में हूं।
सुबह 10.05 बजे- K ने लिखा- अगर तुम्हें चाहिए तो मैं अमित से बोल देती हूं।
सुबह 10.07 बजे- D ने लिखा- हां, जरूर।
सुबह 10.08 बजे- K ने लिखा- अमित के पास है, वो ला रहा है।
सुबह 10.12 बजे- D ने लिखा- ‘हैश’ ला रहा है ना?
सुबह 10.12 बजे- D ने लिखा- ‘वीड’ नहीं चाहिए।
सुबह 10.14 बजे- K ने लिखा- तुम कोको के यहां कितनी बजे आ रही हो?
सुबह 10.15 बजे- D ने लिखा- 11.30 से 12 के बीच
सुबह 10.15 बजे- D ने लिखा- शैल वहां कब तक रहेगी?
K ने लिखा- मुझे लगता है उसने 11.30 तक का कहा है, क्योंकि उसे 12 बजे कहीं और पहुंचना है।