बॉलीवुड सिलेब्रिटी ने अफगानिस्तान के हालातों पर बोले तीखे बोल, जानिए किसने क्या कहा
अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद लोग डरे हुए हैं और लोगों में खौफ का माहौल है। इन लोगों के लिए आम से लेकर खास अफगानिस्तान के लोगों के लिए दुआ कर रहे हैं। साथ ही बाकी देशों पर गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं कि अभी तक उनकी मदद के लिए कोई सामने नहीं आया है। वहां की तस्वीरें और वीडियो देखकर किसी का भी दिल दहल उठे। ऐसे में बॉलीवुड सिलेब्रिटी अपना दुख और चिंता दिखाने में पीछे कैसे रह सकते है। बॉलीवुड के कई सितारों ने इस पर ट्वीट कर चिंता जताई है।
बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पर जताई चिंता
हेमा मालिनी ने ट्वीट कर लिखा, ‘एक खुशहाल, शांति पसंद देश के साथ जो भी हो रहा हैं वो दुखद है। धर्मात्मा के दौरान मेरी बहुत अच्छी यादें यहां से जुड़ी हैं, जिसमें मैंने एक जिप्सी लड़की की भूमिका निभाई थी। इसकी पूरी शूटिंग वहां हुई थी। ये मेरा बहुत अच्छा वक्त था क्योंकि मेरे पेरेंट साथ थे और फिरोज ने उनकी अच्छी देखभाल की थी।’
गीतकार जावेद अख्तर ने सारा गुस्सा अमेरिका निकाला है। उन्होने लिखा, ‘ये अमेरिका कैसी महाशक्ति है जो तालिबान के बर्बर लोगों को खत्म नहीं कर सका और महिलाओं को कट्टरपंथियों के आगे छोड़ दिया। सभी पश्चिमी देशों पर शर्म आती है जो खुद को मानवाधिकार का रक्षक समझते हैं।’
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में विमान के पहियों में छुपकर जा रहे लोगों के जमीन पर गिरते नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए इंस्टा पर लिखा कि ‘ये दिल चीर कर रखने वाला है किसी को भी ऐसे हालातों का सामना न करना पड़े।’ एक्टर डायरेक्टर शेखर कपूर ने लिखा, ‘अफगानिस्तान के लोगों के लिए खास प्रार्थनाएं, एक देश विदेशी शक्तियों की महत्वाकांक्षाओं से तबाह हो गया।’
सोनू सूद ने अफगानियों का हौसला बढ़ाते हुए लिखा, ‘मजबूत रहिए, पूरी दुनिया आपके लिए प्रार्थना कर रही है।’ फरहान अख्तर ने लिखा, ‘दुनिया की ताकतों को अभी सिर्फ ये सोचना चाहिए कि मासूम अफगानियों को कैसे बचाया जाए, ये आने वाले दिनों में नहीं बल्कि अभी करना होगा।’
स्वरा भास्कर ने लिखा ,’अफगान के लोगों को भेड़ियों के हवाले कर दिया गया है। तालिबान अपने बल और शक्ति से महिलाओं पर क्रूरता करता है वो हत्यारे हैं और महिलाओं से नफरत करते हैं।’ टिस्का चोपड़ा ने अपने बचपन की यादें शेयर की हैं और लिखा, ‘मैं काबुल में बड़ी हुई हूं जो बहुत खूबसूरत है, जो हो रहा है वो दिल तोड़ने वाला है। इस खूबसूरत और दुखद देश के लिए शांति की प्रार्थना करती हूं।’
यह भी पढ़ें– मजदूर एक साथ उठा रहा 30 ईंटें, पसीजा आनंद महिंद्रा का मन