बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा गुप्ता हुई कोरोना संक्रमित, समर्थक ने शुरू की दुआएं
देश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं और हर दिन बड़ी संख्या में कोविड केस सामने आ रहे हैं। वहीं बॉलीवुड में भी कोविड तेजी से पैर पसार रहा है। अभी तक कई सितारे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।ऐसे में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। वहीं दूसरी ओर कोविड संक्रमित एकता कपूर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एकता के वीडियो पर सेलेब्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं।
फैन्स और सितारे कर रहे प्रार्थना
बात इस वीडियो की करें तो इस में एकता कपूर भाप लेते दिख रही हैं, वहीं दूसरी ओर वे अपना बुखार को नापती भी दिख रही हैं। इसके साथ ही वीडियो में एकता कपूर अपनी दवाइयां भी दिखा रही हैं। इस वीडियो पर फैन्स के साथ ही साथ कई सितारों ने कमेंट किया है। फैन्स और सेलेब्स एकता के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
आपको बता दें कि, इन दिनों देश में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है। कई बड़े सितारे इसकी चपेट में भी आ चुके है। ईशा गुप्ता वैसे तो काफी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है।