
बॉलीवुड की इस अभिनेत्री के पास इलाज तक के पैसे नही, घर वालों ने भी छोड़ा साथ
सविता बजाज आर्थिक परेशानी से जूझ रही है
बॉलीवुड में एक समय की मशहूर अभिनेत्री मानी जाने वाली सविता बजाज आर्थिक परेशानी से जूझ रही है। जीना और रहना भी पड़ रहा है मुश्किल…
समय किस प्रकार बदलता है इसका साक्षात उदाहरण हम यहां देख सकते हैं। एक समय में बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली सविता बजाज कि आज स्थिति यह हो चुकी है कि उनके पास अपने इलाज तक के पैसे नहीं है।
नजराना, बेटा हो तो ऐसा और निशांत जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुकीं सविता बजाज को इन दिनों मुंबई में रहना काफी मुश्किल पड़ रहा है, क्योंकि वह अपने इलाज में अपनी सारी सेविंग को खत्म कर चुकी है और अब उन्हें यह पता नहीं चल पा रहा है कि वह मुंबई जैसे शहर में अपना गुजारा कैसे करेगी।
3 महीने पहले वह कोरोना की चपेट में आ गई थी, जिसके कारण वह अस्पताल में भर्ती हुई थी,जहां फिर से सांस लेने में तकलीफ की वजह से वह अस्पताल में है, जहां अस्पताल के खर्चे से वह परेशान हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मैं काम करना चाहती हूं पर काम नहीं मिल रहा है। ऐसे में जिंदगी जीना मुश्किल हो गया है।
सविता बजाज ने कुछ समय पहले अपने घर वापसी करने का भी फैसला लिया था, पर जब वह घर गई तो परिवार वालों ने स्वीकार नहीं किया और आज वह अकेली हैं। उनका ध्यान रखने वाला भी कोई नहीं है। उन्हें अभी एकमात्र मदद सिनटा और राइट्स एसोसिएशन की मदद से मिल रही है।
सविता बताती है कि इतने साल बॉलीवुड में काम करने के बाद भी आज तक मैं मुंबई में एक घर नहीं ले पाई हूं और आज स्थिति यह आ चुकी है कि 7000 का किराया देकर मुंबई के मलाड में ही किचन और एक कमरे के साथ गुजारा करना पड़ रहा है।