
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह पहुंचे हैदराबाद
कियारा ने ट्विटर पर फिल्म को लेकर अपनी ख़ुशी जताई
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह पहुंचे हैदराबाद। राम चरण और कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म के लॉन्च में हुए शामिल। रणवीर के साथ, फिल्म निर्माता एसएस राजामौली और मेगास्टार चिरंजीवी भी ‘मुहूर्त’ कार्यक्रम में शामिल हुए। फ़िलहाल इस फिल्म का नाम SVC 50 बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े :- https://theindiarise.com/asha-bhosle-sang-more-than-11-thousand-songs-know-such-interesting-things-on-her-birthday/
तस्वीरों की एक कड़ी में, बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह राम से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अन्य छवियों में, ‘पद्मावत’ स्टार फिल्म के निर्देशक शंकर और फिल्म के कलाकारों के साथ पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने फरारी के सामने खड़े हो कर तस्वीरें भी खिंचवाईं।
बता दें कि रणवीर जिनके पास खुद महंगी कारों का कलेक्शन है, उन्होंने अपनी वैनिटी के पास राम की कार देखी और उसकी तरफ इशारा किया। तभी राम ने उनका हाथ पकड़ा और उन्होंने उसके सामने तस्वीरें खिंचवाईं।
अन्नपूर्णा स्टूडियोज में हुए भव्य लॉन्च में रणवीर का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वह डबल पोनीटेल लुक में दिखाई दिए।
साथ ही इस फिल्म की कलाकार कियारा ने ट्विटर पर फिल्म को लेकर अपनी ख़ुशी जताई।
Excitement level beyond 💯
for my First Pan India film.
My heart is filled with gratitude to be directed by the one and only @shankarshanmugh garu, my wonderful costar @AlwaysRamCharan produced by #DilRaju garu.
With your blessings, love and good wishes our film has begun🙏🏼 pic.twitter.com/y3AJ7fakqv— Kiara Advani (@advani_kiara) September 8, 2021