बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर बने पिता, पत्नी नैना बच्चन ने दिया बेटे को जन्म
फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के एक्टर कुणाल कपूर पापा बन गए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है। कुणाल की पत्नी नैना बच्चन ने एक लड़के को जन्म दिया है। बता दें, नैना बच्चन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की भतीजी हैं। नैना, अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ बच्चन की बेटी हैं। वहीं, कुणाल के शेयर करते ही उनका पोस्ट अब इंटरनेट पर वायरल होने लगा है।
कुणाल कपूर ने अभी थोड़ी देर पहले ही एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए, मै और नैना आपके साथ इस बात को साझा करने के लिए बेहद खुश हैं कि हम एक खूबसूरत बेबी बॉय के प्राउड पेरेंट्स बन गए हैं। हमें मिले भरपूर आशीर्वाद के लिए हम भगवान को धन्यवाद करते हैं.’ बता दें, शादी के 7 साल बाद कुणाल और नैना बच्चन माता-पिता बने हैं।
बता दें कि कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) ने कभी सोचा भी नहीं था कि वे अभिनय की दुनिया में कदम रखेंगे. वे तो बॉलीवुड में किसी न किसी रूप में बस जुड़े रहना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अपनी शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी। अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘अक्स’ (Aks) में वे अस्सिटेंट डायरेक्टर थे, उस वक्त क्या पता था कि एक दिन कुणाल भी बच्चन परिवार का हिस्सा बन जाएंगे। बता दें, कुणाल कपूर के पिता किशोर कुमार बिजनेसमैन थे. मां कानन, हाउस वाइफ होने के साथ-साथ गाना भी गाती थीं, जिसका असर कुणाल पर पड़ा और वे कला की दुनिया की तरफ आकर्षित हुए।
स्कूल के दौरान उन्होंने कई प्ले किए. बाद में उन्होंने बैरी जॉन से एक्टिंग की ट्रेनिग भी ली। इसके बाद भी उनका कोई इरादा एक्टिंग करने का नहीं था. फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में उनके काम को सबने पसंद किया। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘हैट्रिक’, ‘लागा चुनरी में दाग’, ‘आजा नच ले’, ‘लम्हा’, ‘डॉन-2’ और ‘गोल्ड’ जैसी कई फिल्में की। मगर उन्हें वो कामयाबी नहीं मिली, जिनकी उन्हें चाहत थी. इसी बीच 2015 में उन्होंने अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ बच्चन की बेटी नैना से शादी कर ली।