बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने पत्नी हेमा मालिनी को याद कर गया ये गाना – मैंने पूछा चांद से के देखा है कहीं मेरे यार सा हंसी…
86 साल के ही मैन यानी कि धर्मेंद्र अपने फैंस के रूबरू होने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करते हैं। धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहते हैं। कभी वे थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हैं तो कभी वे शानदार वीडियो से फैंस का दिल जीत लेते हैं। हाल ही में उन्होने एक वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है। फैंस इस वीडियो में उनके अंदाज की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।
देखें धरम पाजी का अनोखा अंदाज
हाल ही में धरम पा जी ने एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र खूबसूरत चांद को देख एक खूबसूरत गाना गा रहे हैं वे चांद के देखते हुए गुनगुनाते हैं ‘मैंने पूछा चांद से के देखा है कहीं मेरे यार सा हंसी’ जिसके बाद फैंस भी धरम पाजी का साथ देते दिखते हैं एक गाने की लाइन को पूरा करता है तो दूसरा उनके अंदाज की तारीफ करता है।
अपने 2 की शूटिंग में हैं बिजी
धर्मेंद्र के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार यमला पगला दीवाना, में देखा गया था। वहीं इस बार वे अपने 2 की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। फिल्म की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शूटिंग के लोकेशन कई अलग-अलग जगाहों की हैं। बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा कर रहे हैं।