India Rise Special
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान डुंग्री गांव में मलबे में दबे मिले दो युवकों के शव , मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 79
उत्तराखंड। उत्तराखंड में बारिश की तबाही के बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इसी के चलते कल बीते गुरुवार को चमोली जिले के गांव डुंग्री गांव हुए भूस्खलन के मलबे के नीचे दो लोगो के शव बरामद हुए है। ये दोनों शव घटना के नौवें दिन बरामद किए गए है। हादसे के बाद से एसडीआरएफ , एनडीआरएफ और एसएसबी के जवान लगातार खोज में लगे हुए है। इन शवों के मिलने के बाद अब मृतको की संख्या 79 पहुंच गई है।
भूस्खलन के मलबे में पाए गए शवो की पहचान महावीर सिंह व भरत सिंह के तौर पर की गई है। ग्राम प्रधान नरेंद्र रावत ने बताया कि, “19 अक्तूबर को बारिश के दौरान गांव की पेयजल योजना ठीक करने गए डुंग्री गांव के दो लोग महावीर सिंह और भरत सिंह भूस्खलन के दौरान मलबे में दब गए थे। तभी से उनकी खोज शुरू कर दी गई थी लेकिन उनका कुछ पता नहीं सका।”