![](/wp-content/uploads/2021/10/images-54-1.jpeg)
आईटीबीपी के लापता तीन कुली के शव हुए बरामद, जानिए किस वजह से हुई मौत
उत्तरकाशी। आईटीबीपी की टीम के साथ भारत – चीन सीमा पर तीन कुली गश्त लगाने के लिए साथ ही निकले थे। इसी दौरान ये तीनों कुली लापता हो थे।बीते बुधवार को उन तीनों के शव बरामद हुए है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।
दरअसल , ये तीनो कुली आईटीबीपी के साथ कुछ दिन पहले गश्त के लिए निकले थे। गश्त के दौरान ही मौसम खराब होने के चलते ये तीनो अपनी टीम से बिछड़ गए। जिसके बाद टीम ने इनकी तलाश की पर ये तीनों कही भी न मिले। उसके बाद बुधवार को इन तीनों के शव आपदा प्रबन्धन अधिकारियों को मिले है। अधिकारी ने बताया कि उन्हें सोमवार को नीलापानी स्थित आईटीबीपी चौकी पहुंचना था, लेकिन पहाड़ की चोटियों पर बर्फबारी के कारण वे मंगलवार शाम को भी नहीं लौटे. उन्होंने कहा कि इसके बाद बल ने उनका पता लगाने के लिए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और आपदा प्रबंधन विभाग की मदद मांगी।