सुन्दरढूंगा में 5 ट्रैकरों के शव बरामद , आज भी चलेगा रेस्क्यू ऑपरेशन
बागेश्वर । सुन्दरढूंगा घाटी में बर्फ की मोटी चादर के नीचे 5 ट्रैकरों के शव बरामद हुए है। पांचों ट्रैकर बंगाली बताये जा रहे है। पर अभी भी लापता गाइड का पता नहीं चला है। रेस्क्यू ऑपरेशन में पैदल पहुंचे एसडीआरएफ के दो जवान भी चोटिल हो गए है। बंगाली ट्रैकरों और चोटिल जवानों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा। क्षेत्र में बारिश और हिमपात की वजह से ऑपरेशन बाधित हो रहा है। आज घायल जवानों को लाने और ट्रैकरों के शव निकालने का काम जारी रहेगा।
हिमपात की वजह से अभियान हो रहा है बाधित
सुंदरढूंगा ग्लेशियर के लिए 17 अक्टूबर को निकले पांच बंगाली ट्रैकरों और एक स्थानीय गाइड की खोज शुरू की गई है। बीते सोमवार को पिथौरागढ़ की नैनी सैनी हवाई पट्टी से हेलीकाप्टर ने उड़ान भरी। मौसम सही न होने के कारण हेलीकाप्टर से अभियान में मदद नहीं मिल पा रही है। वहीं, रविवार को रवाना हुई 13 सदस्यीय बचाव टीम कठलिया से पैदल सुंदरढूंगा क्षेत्र में पहुंच गई है। टीम में एसडीआरएफ के जवानों के अलावा स्थानीय गाइड भी हैं। टीम को देवीकुंड क्षेत्र के नागकुंड व भनार से ढाई से तीन किमी की परिधि में पांच ट्रैकरों के शव दिखाई दिए हैं। वहां बर्फबारी जारी है। जिसकी वजह से शवों को निकला में मुश्किल आ रही है।लापता स्थानीय गाइड का पता नहीं चल सका है।