
India Rise Special
उत्तराखंड के बॉबी सिंह ने जूनियर वर्ल्ड कप 2021 में किया शानदार प्रदर्शन
पिथौरागढ़।उत्तराखंड के जिले पिथौरागढ़ के रहने वाले बॉबी सिंह धामी ने जूनियर वर्ल्ड कप 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बीते बुधवार को उड़ीसा में हुए बेल्जियम के साथ क्वार्टर फाइनल मुक़ाबके में बॉबी टीम फॉरवर्ड खिलाड़ी के तौर पर खेलते नजर आए। उनके शानदार मूव और गोल की मदद से टीम ने क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल की है।
क्वार्टर फाइनल जीतने के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। आज टीम का सेमीफाइनल मुकाबला जर्मनी के साथ खेला जाना है। पहली बार टीम की ओर से खेलने का मौका मिलने पर बॉबी ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। जिला पिथौरागढ़ हॉकी अध्यक्ष उमेश महर, सचिव भूपाल चुफाल, हेमंत खोलिया और साथ ही सभी खेल प्रेमियों ने सेमीफाइनल के लिए बॉबी के शुभकामनाएं दी हैं।