हाईवे पर धू-धूकर जली बीएमडब्ल्यू कार, चालक ने गाड़ी से कूदकर बचाई अपनी जान
मोहम्मद इमरान ने बताया कि वाराणसी के व्यवसाय देवेंद्र जायसवाल की बीएमडब्ल्यू
सुल्तानपुर: लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर स्थित दादूपुर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पास बीएमडब्ल्यू कार धू-धू कर जलने लगी। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी मैं आप पर काबू पाया हालांकि जब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। हादसे की वजह इंजन ऑयल का लीक होना बताया जा रहा है।
गाजीपुर निवासी मोहम्मद इमरान ने बताया कि वाराणसी के व्यवसाय देवेंद्र जायसवाल की बीएमडब्ल्यू कॉल मी अंजना के चलते आग लग गई है। बता दें कि वह सर्विसिंग कराने के लिए लखनऊ आ गया था। करीब 8:00 बजे गाड़ी की सर्विसिंग कराने के बाद वह घर के लिए रवाना हो रात करीब 11:00 बजे दादूपुर प्राइमरी स्कूल के आगे पहुंचाता की देखा की गाड़ी के अगले हिस्से में धुआं निकल रहा है।
अगर पहली बार कर रहे हैं हवाई यात्रा तो इन बातो का रखें ख्याल…
गाड़ी में आग को देखते हुए उन्होंने कुछ दूर ले जाकर गाड़ी को किनारे रोक दिया। देखते ही देखते का दूदू कर जलने लगी। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
देश का माहौल खराब कर रहे हैं पीएम मोदी : भूपेश बघेल
आग का गोला बनी कार के चलते वाराणसी की ओर जाने वाली लेन पर लंबा जाम लग गया। मौके पर अमहट चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक चयन नसीरुद्दीन भी पहुंच गए चौकी प्रभारी ने बताया कि आवागमन को सुचारू रखने के लिए जली हुई कार को क्रेन से हटवा कर फुटपाथ पर कर दिया गया है।