सपा गठबंधन को झटका, RLD के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक चौधरी बीजेपी में शामिल
पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर जनपद की खतौली विधानसभा सीट से उपचुनाव से पहले समाजवादी राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन को झटका लगा। राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता अभिषेक चौधरी टिकट ना मिलने के चलते पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
मैनपुरी उपचुनाव: सपा की स्टार प्रचारक सूची जारी, चाचा शिवपाल को मिली जगह
दरअसल राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने खतौली सीट से टिकट मांगा था लेकिन उनकी दावेदारी को दरकिनार करते हुए पार्टी ने बाहरी प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया जिससे नाराज अभिषेक चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।
अभिषेक चौधरी ने मांग की थी कि बाहरी प्रत्याशी कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस मामले में अभिषेक चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधानसभा में सब समाज के लोग एकत्रित है लोगों ने निर्णय लिया कि यहां स्थानीय प्रत्याशी को चुनाव लड़ना चाहिए चाय वही कोई ही हो जिसने राष्ट्रीय लोकदल को समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया हो और जो यहां मेहनत कर रहा हूं स्थानीय प्रत्याशी के चुनाव लड़ा जाता तो उसे तन मन से लड़ाते।