राजस्थान में ब्लैक फंगस का कहर जारी, जानिए कितने मामले हुए दर्ज ?
राज्यों से कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा भले ही कम हो रहा हो लेकिन ब्लैक फंगस नामक बीमारी बढ़ती देखी जा रही है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में ब्लैक फंगस के कई मामले सामने आ चुके हैं। ब्लैक फंगस के मरीजों की हालात राजस्थान में ऐसे हैं कि मरीजों को इंजेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं मरीज के परिजन इंजेक्शन के लिए लाचार हैं, ऐसा ही हाल कुछ दिल्ली में भी है। जानकारी सामने आई है कि दिल्ली के आर्मी अस्पताल में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की शॉर्टेज चल रही है जिससे मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और मरीज के परिजन भी परेशान है।
यह भी पढ़े : राजस्थान में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही बढ़ गए सोना-चांदी के दाम
फौजियों में 30 से अधिक मामले आए सामने
जानकारी की माने तो दिल्ली के सेना के जवानों और रिटायर्ड फौजियों को मिलाकर ब्लैक फंगस के 30 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं दिल्ली के दो प्रमुख सेना के अस्पताल आर्मी एंड आर और आर्मी बेस अस्पताल में इन मरीजों का इलाज चल रहा है लेकिन दोनों अस्पतालों के सामने इंजेक्शन की कमी चुनौती बन बैठी है।
रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में सेना के एक डॉक्टर ने कहा कि ब्लैक फंगस से लड़ाई लड़ने के लिए हमें अभी पर्याप्त इंजेक्शन का इंतजार है. वहीं, रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार को कमी से अवगत करा दिया गया है और प्राथमिकता के आधार पर एम्फोटेरिसिन-बी की आवश्यकता को पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं.