बीएल संतोष और राधा मोहन सिंह तैयार करेंगे यूपी का चुनावी रोडमैप
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष सोमवार से दो दिन के दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं। वह इस दौरान मिशन-2022 के लिए कार्यक्रमों की रणनीति बनाएंगे। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रदेश दौरों की रूपरेखा खींचने के साथ ही एमएलसी मनोनयन और संगठन के सेवा कार्यों की समीक्षा करेंगे।
संतोष 31 मई व एक जून को भी लखनऊ में थे। इस दौरान उन्होंने पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्षों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। साथ ही मंत्रियों व विधायकों से फीड बैक भी लिया था। इस दौरान उन्होंने पार्टी को ‘सेवा ही संगठन’ के कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी थी। साथ ही मंत्रियों की शिकायतों पर सरकार के साथ मंथन हुआ था। उन्होंने जाने से पूर्व प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कोरोना प्रबंधन को सराहा था। वहीं योगी आदित्यनाथ की सराहना की थी।
विधानसभा चुनाव भले ही पांच राज्यों में हो लेकिन यूपी केंद्र सरकार के लिए नाक का सवाल बना हुआ है. यही कारण है कि बीजेपी हाईकमान इस पर नजर बनाए हुए है. पहली रिपोर्ट का नतीजा सबको देखने को मिला कि लखनऊ से दिल्ली तक बैठकों का दौर चला और पीएम मोदी के करीबी एके शर्मा को यूपी बीजेपी संगठन में जगह देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष बना दिया गया. अब 2022 के हिसाब से राजनीतिक लाभ को देखते हुए निर्णय हो सकते हैं. इसके साथ ही संगठन की कार्ययोजनाओं पर भी मुहर लगेगी.
सरकार के साथ बेहतर तालमेल बनाया जा रहा है, जिसके तहत मंत्रियों को भी प्रभार वाले जिलों में प्रवास का जिम्मा सौंप दिया गया है. इधर, आयोग, मोर्चे, प्रकोष्ठ और विभागों के खाली पद भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अब आगे कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष दो दिन के प्रवास पर रहेंगे और यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे. प्रदेश भर में शुरू किए गए पोस्ट कोविड सेंटर, टीकाकरण जनजागरण अभियान और अन्य सेवा कार्यों के साथ ही संगठन के पिछले कार्यक्रम व अभियानों की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सरकार के मंत्रियों के साथ भी मुलाकात संभावित है.